अखिलेश यादव से मिले बसपा के बागी विधायक 

लखनऊ |       उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बसपा के 9 बागी विधायकों से मुलाकात की , आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में बसपा से निकाले गए विधायकों से मुलाकात की जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि सभी बागी विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है      |

बता दे कि एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार बसपा से निकाले गए भिनगा के विधायक असलम राइनी , ढोलाना (हापुड़) के विधायक असलम अली चौधरी , प्रतापपुर (प्रयागराज) के विधायक मुजतबा सिद्दीकी , हांडिया (प्रयागराज) के विधायक हाकिम लाल बिंद , सिधौली (सीतापुर) के विधायक हरगोविंद भार्गव , मुंगरा (बादशाहपुर) की विधायक सुषमा पटेल , सगड़ी की विधायक वंदना सिंह , सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय और उन्नाव के विधायक अनिल सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और बी.एस.पी. प्रमुख मायावती ने राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर निकाल दिया था तथा बताया जा रहा है कि हाल ही में जिला पंचायत चुनाव के दौरान दोनों ने पार्टी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा था , राम अचल राजभर अंबेडकर नगर के अकबरपुर से विधायक है जबकि लालजी वर्मा कटेहरी से विधायक हैं और दोनों मायावती के काफी करीबी थे एवं पार्टी से निकालने के साथ ही मायावती ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए थे कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *