हिंदी साहित्य अकादमी महिला परिषद ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न

मुंबई | देश 15 अगस्त पर अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) मना रहा है यह दिन हमें महात्मा गांधी , भगत सिंह , नेताजी सुभाष चंद्र बोस , चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग , तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है हर वर्ष आजादी की सालगिराह पर स्कूलों , कॉलेजों , दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जहां देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं और लोग भाषण देते हैं कोरोना की वजह से अधिकांश जगहों पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ , हिन्दी साहित्य अकादमी महिला परिषद ट्रस्ट ने भी अपने ट्रस्ट के माध्यम के देशभक्ति गीत से छोटे बच्चों से लेकर किशोरों से लेकर वयस्क तक के लोगों के लिए देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एवं प्रतियोगिता तीन भागों में बांटा गया था बाल , किशोर , वयस्क सभी श्रेणी के प्रतिभागी ने बढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग भी लिए |

इस प्रतियोगिता की घोषणा मंगलवार 17 अगस्त 2021 को की गई है जिसमें विजेता के रूप में यह प्रतिभागी रहे 5-13 वर्ष के आयु में दीपक बारी को प्रथम स्थान , दृतीय स्थान निर्माया मैयार 14-17 वर्ष की आयु के विजेता रहे प्रथम स्थान तारकनाथ जैसवाल , दृतीय स्थान पर संध्या शर्मा , तृतीय स्थान अनघा मुरुकन , वयस्क में विजेता रही प्रथम स्थान श्रद्धा साली , द्वितीय स्थान पर निधि बोथरा , तृतीय स्थान ममता तिवारी इन सभी विजेताओं को परिषद हार्दिक शुभकामनाएं देता है तथा इस प्रतियोगिता की न्यायाधीश कर रहे अध्यक्ष डॉ. निशा मिश्रा तथा महासचिव मधु तिवारी को तथा प्रतियोगिता का आयोजन कर रही उपाध्यक्ष सोनू कोरी को संस्थापक प्रेमचंद शुक्ला की तरफ से काफ़ी शुभकामनाएं प्रदान की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *