DLM मेडिकल स्टडी सेंटर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

महराजगंज

आकाश अग्रहरि

नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने”आज विश्व पर्यावरण दिवस है,ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके ।
आपको बताते चले कि जैसे-जैसे गाँव विकसित होकर नगर और नगर, महानगर बनते जा रहे है हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं।हर साल प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम करता जा रहा है।
यदि हम अभी से नहीं चेते तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए सिर्फ पहाड़ और जंगल ही बचे रह जाएंगे, ये बाते नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज विश पर्यावरण दिवश पर कहा।
इस अवसर पर DLM मेडिकल स्टडी सेन्टर आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी संस्था नौतनवा के अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा श्री खान को उनके द्वारा पर्यावण के प्रति पूर्व में किये गए योगदान पर तुलसी जी का पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर भानू कुमार, बन्टी पाण्डेय, राजेश ब्वाएड,राजकुमार गौड़, सादाब अन्सारी,सादिक खान के अलावा संस्था के संचालक डॉ0 प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, निशा वर्मा,संध्या, नीमा भारती,राहुल गुप्ता, साधना राव, मधु, ज्योति,आकाश गुप्ता,नेमा मद्धेशिया, जीनत खातून, शहनाज खातून,ममता सिंह, अंकित मद्धेशिया, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,सुषमा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।