सांसद रवि किशन ने शहरी एवं ग्रामीण इलाके में गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने की भाजपा महिला मोर्चा को दी जिम्मेदारी

जोखन प्रसाद / गोरखपुर  |  गोरखपुर के सदर सांसद और मेगा फिल्म स्टार रवि किशन इस वक्त गोरखपुर में है इसका संज्ञान पूनम महाजन सांसद बीजेपी को था उन्होंने सांसद रवि किशन से बात किया और महिलाओं की आवश्यक आवश्यकता हो को मद्देनजर रखते हुए अनुरोध किया कि ग्रामीण और शहरी अंचल की महिलाओं में उनकी आवश्यक वस्तु का वितरण कराया जाए इसी के बाद सांसद रवि किशन ने अपने क्षेत्रीय पदाधिकारियों से बात की और महिला मोर्चा क्षेत्रीय पदाधिकारी श्रीमती अमिता गुप्ता जो को महानगर में और श्रीमती अस्मिता चंद्र को ग्रामीण अंचल में सांसद रवि किशन ने सैनेट्री पैड बंटवाने की जिम्मेदारी दी और साथ साथ उनको सेनेट्री पैड्स भी सुपुरत किया  |

श्रीमती अमिता गुप्ता दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हैं सांसद रवि किशन ने द दोनों को ग्रामीण और शहरी अंचल में गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने की जिम्मेदारी दी है अब गांव गांव और शहर के हर एक वार्ड में जहां पर गरीब और मलिन बस्तियां हैं वहां पर सेनेट्री पैड भारतीय जनता पार्टी के यह दोनों क्षेत्रीय उपाध्यक्षयों की देखरेख में बांटी जाएगी सांसद रवि किशन ने इन दोनों को सेनेटरी पैड्स सौंप दिया है सांसद रवि किशन अपने पैसे से ये पुनीत कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री देव शुक्ला पार्षद रणविजय सिंह जुगनू सांसद प्रतिनिधि सम्मेलन विक्रम सिंह एपीआरओ सांसद गोरखपुर पवन दुबे मौजूद रहे  ।