पीडि़तों की सेवा में लगी है दिवा की सेवाभावी संस्था

ठाणे | कोकण और पश्चिम महाराषष्ट्र में आई बाढ के कारण भारी तबाही हुई , इस बाढ़ का शिकार रत्नागिरी जिले का खेड तालुका भी हुआ , तालुका के कई गांव तबाह हो गए , ऐसे तबाह हुए गांवों की मदद करने के लिए दिवा में सक्रिय खेड तालुका रहिवासी सेवा संस्था ने विशेष पहल की है इन बातों की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष सुजय वसंतराव सावंत ने बताया कि खेड तालुका के कई बाढ़ प्रभावित गांवों में खेड तालुका रहिवासी संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं और संस्था ने खेड तालुका के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हुई क्षति का जायजा लिया , साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद साधकर विविध समस्याओं पर चर्चा की |

सावंत का कहना है कि संस्था की ओर से पोसरे बौधवाडी , साखर सड्याचीवाडी और कलमस्ते के साथ ही अन्य कई स्थानों का दौरा कर बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लिया , दिवा की खेड तालुका रहिवासी संघ द्वारा यहां के लोगों को जीवनावश्यक वस्तुए मदद के तौर पर उपलब्ध कराई गई , संस्था की इस मदद के प्रति स्थानीय नागरिकों ने आभार व्यक्त किया और इस सेवाभावी कामों को सावंत की अगुवाई में संस्था के कृष्णा शेलार , संतोष जोशी , उमेश भानसे , सुरेंद्र मोरे , प्रशांत जाधव , जयेंद्र कदम , संतोष धाडवे , महेश गोरिवले , रुशिकेशधोरे , अभिषेक जाधव और कांबले ने अंजाम दिया , उक्त गांवों के लोगों के बीच जीवनावश्यक सामग्रियों के साथ ही महिलाएं , युवती , युवक तथा बच्चों के लिए कपड़े दिए गए , इसके साथ ही चादर , कंबल व अन्य उपयोगी वस्तुए नागरिकों के बीच वितरित किए गए , उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष सुजय सावंत ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी खेड तालुका के बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचाने का काम किया जाता रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *