भाजपा ने दिया महावितरण को अल्टीमेटम

ठाणे | ठाणे शहर में महावितरण की सेवा पूरी तरह से फेल हो रही है और बिजली आपूर्ति में लगातार व्यवधानों के कारण उपभोक्ता विरोधी आवाज बुलंद कर रहे हैं साथ ही बिजली की आंख – मिचौली को लेकर शिकायतें विधायक संजय केलकर तक बार – बार पहुंचती रही है ऐसी स्थिति में केलकर ने निजी पहल करते हुए ठाणे महावितरण के मुख्य कार्यकारी अभियंता बुलबुले के कार्यालय में नागरिकों के साथ बैठक कर महावितरण की क्लास ली , इस अवसर पर महावितरणको हिदायत दी गई कि ठाणे शहर में  बिजली आपूर्ति नियमित होनी चाहिए |

इस बैठक में भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे , नगरसेवक सुनेश जीशी , भाजपा व्यापारी आघाडी के अध्यक्ष मितेश शाह , महेंद्र जैन , प्रदीप जाधव , बाळा केंद्रे , विक्रम भोईर , प्रवीण रानडे , दिलीप कंकाळे के साथ ही ठाणे शहर के विविध भागों के नागरिक तथा अधिकारी भी उपस्थित थे , बैठक में महावितरण की विफलता को लेकर केलकर ने कई सवाल किए , साथ ही कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण कई तरह की समस्याएं शहर में पैदा हो रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *