मदद सेवा संस्थान ने पेश की इंसानियत की मिशाल

गोरखपुर | इस महामारी में जहाँ एकतरफ लोग दूसरों से दूरियां बना रहे है वही मदद सेवा संस्थान आये दिन नई – नई मिसाल पेश कर रहा है जे जे वी न्यूज़ ने पहले भी इनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यो को प्रकाशित किया और सराहा था , आज फिर बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में एक महिला जिनका नाम निर्मल देवी है इनका ऑक्सीजन लेवल 60 तक हो गया है औऱ कोरोना से संक्रमित होने पर भर्ती है ये बेहद गरीब परिवार से तालुक रखती है और लाचारी इतनी की इनके परिवार के पास खाने के भी पैसे नही है औऱ फिर परिजन अपने मरीज के स्वास्थ्य को लेके परेशान है तभी किसी ने इनकी जानकारी मदद सेवा संस्था को दी और बताया की इनके परिजन अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे रह रहे है एवं उनके पास कुछ खाने को नही है यह सुचना संस्थान के कार्यकर्ता गौरव शर्मा और नवनीत यादव को मिली तो वे खुदको इस संकट काल मे भी रोक न सके और रात्रि के 10:40 पर भोजन की व्यवस्था कर परिजन के पास स्वयं पहुँच गए , जहां इंसान आजकल घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रहा वहीं इस कोरोना काल में भी ये दोनों लोग बिना किसी भय के परिजन तक पहुंच कर भोजन पहुँचाया |

जब हमने गौरव से ये जानना चाहा कि उनका उद्देश्य क्या है तो उन्होंने कहा कि मदद सेवा संस्था का उद्देश्य ही किसी को भूखा न रखना है तथा उन्होंने कहा कि हम सब आपके साथ हैं और इस संकट से जल्दी ही निपट लेंगे , हारेगा कोरोना जीतेंगे हम , सतर्क रहें स्वस्थ रहें , कुछ इस तरह के जज्बे भरे बोल थे उनके और उन्होंने लंबे समय से समाज सेवा का ये बेड़ा उठाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *