अखंड रामायण पाठ का समापन

दिवा । श्री रामचरित मानस प्रचार समिति द्वारा दिवा के नरहरि हाल में आयोजित संगीत मय अखंड रामायण का पाठ पूरे बिधि विधान के साथ संपंन्न हो गया , समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष – रामसजीवन दुबे ने बताया कि क्रायक्रम के दौरान परम हंस सदगुरू देव श्री अड़गड़ानंद जी महाराज की कृपा से उपस्थित मेहमानों में सवा सौ निःशुल्क यथार्थ गीता का विरतण कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

भजन गायक विजय मिश्र उर्फ नाना तथा नेहा पांडेय ने अपने सुंदर भजनो तथा लोकगीतो से उपस्थित सेकड़ो भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर उमेश भगत, सचिन चौबे, नीलेश पाटील,  आदेश भगत, सुशील पाण्डेय, महेंद्रमणि पाण्डेय, बालू पाटील, सचिन भोईर, रोशन भगत, प्रभुनाथ सिंह, विजय सिंह, विपिन रॉय, कल्पनाथ शुक्ला, विद्यासागर दुबे, हीरालाल विश्वकर्मा , जीतू गुप्ता , पप्पू त्रिवेदी, गुड्डू पटवा, दीप मिश्रा, मनोज गुपता, शेषमणि चतुर्वेदी, शिव शंकर पांडेय, सुरेंद्र तिवारी,  श्यामधर  पांडेय, प्जरदीप जायसवाल, रमेश प्रजापति, कौशल त्रिपाठी, दिनेश पटेल, अनिल तिवारी, सुरेंद्र यादव, अरुण मिश्रा, पवन शुक्ला, जय मिश्रा, विनायक सिंह, संकेत पांडेय, मनोज मिश्रा, भूपेन्द्र मिश्रा, मुकेश पांडेय, अरविंद पांडेय, बी. के. चौरसिया, दयाशंकर तिवारी, विनय पाण्डेय, पप्पू चौरसिया, जटाशंकर यादव,  मनीष उमेश गुप्ता, छांगुलाल रजक, राजकुमार गुप्ता, ठाकुर पंकज सिंह,बाबा मिश्र, गौरीशंकर पटवा, संकेत पांडेय,अशोक मिश्रा, दयाराम मौर्य,  विनोद यादव, पंकज पांडेय, दीपक पाठक, दिनेश पाठक, बृजेश पाठक, क्रान्ति सिंह, सहित करीब 2-3 हजार संख्या में उपस्थित भक्तों ने हवन,आरती तथा आयोजित महाभण्डारे का लाभ उठाया ।