अखिलेश यादव ने भरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन

18 अप्रैल।
आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव  ने आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा , इस अवसर पर शहर के बैठोली बाईपास के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करके आजमगढ़ की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा ।
नामांकन जनसभा को पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने सम्बोधित किया और माननीय श्री अखिलेश यादव को आजमगढ से चुनाव लडने पर स्वागत किया और आजमगढ़ की जनता से देश में सर्वाधिक वोटों से अखिलेश यादव को जिताने की अपील की ।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जब जब चुनाव आता है तब तब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अपने को पिछडी जाति का बताते हैं और पिछडे का वास्ता देकर वोट मांगते है , प्रधानमन्त्री बनने के बाद इनका पिछडी जाति का चरित्र बदल जाता है और इनके राज में रोस्टर में परिवर्तन करके पिछडे वर्गो का आरक्षण समाप्त होता है तब इन्हे पिछडा याद नहीं आताहै ।
इनके राज की पुलिस पिछडे वर्गों का उत्पीडन और अपमान करती है तब यह पिछडी जाति को भूल जाते है मोदी और उनकी पार्टी भाजपा पिछडे वर्गो की बिरोधी है , इनसे सावधान रहने की जरूरत है ।
इस बार वोट गठबंधन को देकर नया प्रधानमन्त्री बनाना है और अपना आरक्षण और अधिकार सम्मान प्राप्त करना है ।