शिवसेना पार्टी प्रमुख पर राष्ट्ववादी विधायक डॉ जितेंद्र आवाड का निशाना

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे  |  जहां पुरे देश में चुनावी माहौल है सभी पार्टिया अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए है वही शिवसेना उम्मीदवार राजन विचारे का जनसभा को सम्बोधित करने के लिए कल्याण से निकले शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को करीब दो घंटे यातायात समस्या से जूझना पड़ा इस बात को लेकर राष्ट्ववादी बिधायक डॉ जितेंद्र आवाड ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अब समझना चाहिए कि उनके शिवसेना के लोगो ने ठाणे का क्या हाल कर दिया है |
पिछले कई वर्षो से ठाणे में शिवसेना का सत्ता है लेकिन जब शिवसेना पार्टी प्रमुख को इतनी किल्लत झेलने  को मिली तो आम लोगो का क्या होता होगा क्या कभी शिवसेना पार्टी प्रमुख ने सोचा है  ?
कि ठाणे करो को रोज कितने तकलीफो का सामना करना पड़ता है ?
बिधायक जितेंद्र आवाड ने  शिवसेना पार्टी प्रमुख को हुए इस तकलीफ के लिए माफ़ी मांगी है , बता दे कि मंगलवार को कल्याण में एक सभा करने के बाद ठाणे में चुनाव प्रचार सभा करने के लिए आ रहे थे जिसके वजह से उन्हें यातायात में दो घंटे लेट हो गया , लेकिन ठाणे करो को रोज दो घंटे इस समस्या को झेलना पड़ता है इसका उत्तर कौन देगा क्यों कि पिछले 25 वर्षो से महानगपालिका पर शिवसेना का सत्ता ह्नै लेकिन फिर भी ठाणे करो को पानी की  समस्या है लेकिन इस विषय  पार्टी प्रमुख  उद्धव ठाकरे ने कुछ नहीं बोला  |
मजे की बात यह है कि शाही धरन बांधने की बात करने वाली शिवसेना अपने घोषणा पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया है ठाणे करो से साथ शिवसेना ने भेदभाव की राजनीती की है कुलमिला कर देखा जाए तो पार्टी प्रमुख ठाकरे और शिवसेना ने ठाणे करो को अपने दबाव में जीने को मजबूर कर दिया है , बिधायक  जितेंद्र आवाड ने यह भी सवाल खड़ा किया कि कोपरी ब्रिज का काम को 5 साल हो गए लेकिन इस गंभीर बिषय पर भी शिवसेना प्रमुख ने कुछ नहीं बोला तो वही बिधायक आवाड ने मोदी सरकार को लेकर एक गाना भी गाते हुए नजर आये  |