अधिकारियो को दिया जा रहा है अभयदान

ठाणे | इस समय ठाणे शहर में अवैध निर्माणों को लेकर राजनीतिक स्तर पर आमने – सामने की लड़ाई लड़़ी जा रही है जबकि प्रशासन विभिन्न प्रभाग समिति के सहायक आयुक्तों का तबादला कर राजनीतिक गुस्से को कम करने के प्रयास में लगा है ऐसे अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ठाणे जिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे ने ठाणे मनपा प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने सीधे तौर पर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से मांग की है कि जिन अधिकारियों के रहते हुए कहीं भी अवैध निर्माण हुए उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए , केवल उसके तबादले करने से काम नहीं चलेगा |

इसके आगे मृणाल पेंडसे ने आरोप लगाया कि ठाणे शहर में यदि कहीं भी अवैध निर्माण होता है तो इसकी जानकारी प्रभाग अधिकारी को तत्काल मिल जाती है लेकिन इसके बाद भी ऐसे अधिकारी मामले की अनदेखी करते हैं जिस कारण अवैध निर्माण पूरा कर लिया जाता है इससे साफ है कि अवैध निर्माणों में मनपा के स्थानीय अधिकारियों का सीधा हाथ होता है पेंडसे ने इस बत का विशेष जिक्र किया है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने का कानूनी प्रावधान है लेकिन सिर्फ तबादले कर उन्हें अभयदान दिया जाता है इस कारण अवैध निर्माणो से शहर को मुक्ति नहीं मिलल पाती है यदि अधिकारी चाहे तो शहर में कहीं भी अवैध निर्माण करना संभव नहीं हो सकता है दूसरी ओर अवैध निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अधिकारियों द्वारा ही वहां पानी , बिजली के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है कि अवैध निर्माणों को रोकना कभी संभव नहीं होगा , यदि संबद्ध मनपा अधिकारियों के खिलाफ अवैध निर्माणों को लेकर त्वरित र्कावाई की गई तो उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है जिस कारण समस्या जस की तस बनी रहती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *