अधिक मास की पूर्णिमा करेगी आपकी सारी मनोकामना सम्पूर्ण

ठाणे |     ज्योतिषाचार्य अतुल शास्त्री ने कहा कि अधिक मास की पूर्णिमा गुरुवार 1 अक्टूबर को है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा ज्योतिष के अनुसार अधिक मास तीन साल में एक बार आता है इस कारण इस पूर्णिमा का महत्व काफी अधिक है ये माह 16 अक्टूबर तक चलेगा ज्योतिषाचार्य के अनुसार गुरुवार और पूर्णिमा के योग में तीर्थ में स्नान करने और दान – पुण्य से अनंत पुण्य मिलता है इस अधिक मास की पूर्णिमा बन रहा है ये विशेष योग , इस बार अधिकमास की पूर्णिमा के दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है ज्योतिष की गणना के अनुसार 1 अक्टूबर को पूर्णिमा तिथि अर्धरात्रि के बाद तक रहेगी उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में वृद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ गुरुवार के दिन का संयोग बेहद प्रभावशाली है अधिकमास , पुरुषोत्तम मास या मलमास की पूर्णिमा अत्यंत विशेष होती है इस दिन लक्ष्मीनारायण व्रत किया जाता है मान्यता है कि यह व्रत करने पर समस्त सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है धन , संपत्ति , सुख , वैभव में वृद्धि की जा सकती है इस व्रत के प्रभाव को यदि कुंवारी कन्याएं करें तो उन्हें सुयोग्य वर प्राप्त होता है और यदि युवक करें तो उन्हें सुशील पत्नी प्राप्त होती है अधिक मास की पूर्णिमा पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करना चाहिए सूर्य के मंत्र ऊँ सूर्याय नम: का जाप करना चाहिए मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें अभी कोरोना की वजह से नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर नदियों और तीर्थों के नामों का जाप करते हुए स्नान करना चाहिए पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ करना चाहिए भगवान को हलवे का भोग लगाएं , धूप – दीप जलाकर आरती करें इस दिन सूर्यास्त के तुलसी के पास दीपक जलाएं , परिक्रमा करें , चंद्र उदय के बाद चांदी के लोटे में दूध भरकर चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित करें अधिक मास में भगवान विष्णु के साथ ही शिवजी , श्रीकृष्ण , श्रीराम , हनुमानजी और अन्य देवी – देवताओं की भी पूजा करनी चाहिए    |

अधिक मास पूर्णिमा जिसका विशेष महत्व हैं इस दिन दान – पुण्य का बहुत महत्व होता है अतुल शास्त्री बताते है कि जो लोग नारायण को प्रसन्न करते हैं उनकी सम्पूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं आईये जानें अपनी राशि के अनुसार किन चीजों का दान करें कि मनचाही सभी मनोकामना पूरी हो मेष राशि का स्वामी मंगल है अधिक मास की पूर्णिमा के दिन आप गुड़ का दान अवश्य करें ऐसा करने से आपको आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी , बृषभ इस राशि का स्वामी शुक्र है इस राशि के लोगों के द्वारा पूर्णिमा के दिन मिश्री का दान अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से उनके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी मिथुन इस राशि का स्वामी बुध है अधिक मास की पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोग हरे रंग की मूंग की दाल अवश्य दान करें ऐसा करने से इनके वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी समाप्त होगी कर्क इस राशि का स्वामी चंद्रमा है इस राशि के जातकों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन चावलों का दान अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से इन्हें मानसिक शांति की प्राप्ति होगी , सिंह इस राशि का स्वामी सूर्य है इस राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा पर गेहूं का दान अवश्य करना चाहिए ऐसा करने से आपके मान – सम्मान में वृद्धि होगी , कन्या इस राशि का स्वामी बुध है इस राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन जानवरों को हरे रंग का चारा अवश्य खिलाना चाहिए ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी , तुला इस राशि का स्वामी शुक्र है इस राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन कन्याओं को खीर का दान अवश्य करना चाहिए यह करने से आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी , वृश्चिक इस राशि का स्वामी मंगल है इस राशि के लोगों को आश्विन अधिक मास की पूर्णिमा के दिन गुड़ और चना बंदरों को खिलाने चाहिए ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा , धनु इस राशि का स्वामी गुरु है इस राशि के लोगों को मलमास की पूर्णिमा के दिन किसी मंदिर में चने की दान अवश्य दान करें ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी मकर इस राशि का स्वामी शनि है इस राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन कंबल का दान अवश्य करें ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर होंगी , कुंभ राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन काली उड़द की दाल अवश्य दान करनी चाहिए ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी , मीन राशि के लोगों को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन हल्दी और बेसन की मिठाई का दान अवश्य करें ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमीं नहीं होगी   |