अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गोड़ का आगमन नौतनवा में

महराजगंज/नौतनवा :- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर-प्रदेश के मान0 सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद गोड़ का आगमन आज नौतनवा नगर की पवित्र धरती पर हुआ, जहॉ से वो सीधे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुचे जहॉ नगर पालिका के प्रथम नागरिक गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा भारी लाव-लश्कर के साथ पहुच उनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन व स्वागत किया तत्त्पश्चात वहां उपजिलाधिकारी नौतनवा मदन कुमार,क्षेत्राधिकारी नौतनवा डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार व तहसीलदार नौतनवा नरेश चन्द भी विश्राम गृह पहुचकर श्री गोड़ का अभिनन्द किया और उनका कुशलक्षेम पूछा ।

 इस अवसर पर श्री गोड़ ने कहा कि “प्रदेश सरकार के अनुसार प्रदेश के 13 जनपदों में गोड़ धुरिया जाति के लोग पाए जाते है जहॉ पर अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है परन्तु कुछ भ्रांतियां होने से यहां जाति प्रमाणपत्र नही बन पाया परन्तु अब वह भ्रांतियां दूर हो गयी है आवश्यक प्रमाण के साथ तहसील में जमा करे जहां से प्रामाणपत्र बनना शुरू हो जाएगा,इस अवसर पर राजकुमार गौड़, बालकिशुन धुरिया,नन्द लाल गोड,राधेश्याम गोड़,जगदीश गोड़, चंद्रकेश गोड़,बेचन गोड़,जोगिंदर गोड़, नन्दू गोड़, इंद्रजीत गोड़,सुनील गोड़,मोतीलाल गोड़,शंकर गोड़, मुन्नीलाल, बिन्दु गोड़, शोभा गोड़,सुभावती गोड़, रामकुण्डल गोड़,योगेन्द्र गोड़ के अलावा भारी संख्या में गोड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।