भटकता हुआ गाँव में पहुँचा हिरन का बच्चा 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोला थान क्षेत्र के ग्राम सभा ककरही के दक्षिण तरफ स्थित गड़ही में रात को हिरन का बच्चा गिर गया जिसे ग्रामीण और सुचना पर पहुचे वनकर्मियों ने कड़ी मसक्कत कर हिरन के बच्चे को निकाला और वन विभाग बच्चे को अपने साथ लेते गए बता दें कि गोला उक्त गांव में बीती रात कही से हिरन का बच्चा भटकता हुआ आ गया जो प्यासा था और उमस से भी परेशान था गांव के दक्षिण तरफ चमगड़ही के नाम से मसहुर पोखरी जो जलकुम्भी और अगल बगल झाड़ झंखाड़  से भरा हुआ है उसमे पानी पीने के लिए गया कि घुसते ही गहरे पानी में चला गया रात भर हाथ पाव मारता रहा लेकिन निकल नही पाया सुबह करीब दस बजे बकरी चराने वाले बच्चे जब पोखरी की तरफ गए तो देखे कि पोखरी में कोई जानवर फसा जिसकी सिंग विचित्र है फिर बच्चों ने शोर  मचाया शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण सुधीर शुक्ल , सुभम मणी और छंग्गे लाल गुप्ता ने पहुच कर देखा तो वह हिरन का बच्चा था ग्रामीणों ने वन विभाग में कार्यरत गांव के वन कर्मी हरीलाल यादव रामरुप केवट लालधारी और रामदरश राव को बुलाया और गांव के कुछ लोग और इकट्ठा हो गए उसके पश्चात कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह पोखरी से निकाला गया कुछ देर के पश्चात निजी पिकप वैन में हिरन के बच्चे को वन विभाग के लोगो तक पहुचाया गया वन रेंजर ज्ञानेश्वर शुक्ल ने बताया कि वर्षात के मौसम में जंगल से भटक कर हिरन बाहर आ जाते है इसे गोरखपुर विनोद वन में छोड़ दिया जाएगा   |