अन्य प्रदेशों से आए हुए 200 से अधिक लोगों को कन्या इंटर कालेज में कराया गया क्वांरेटाइन

नौतनवा  |  सोनभद्र , नौपडां , गाजीपुर बेंगलुरु दिल्ली एवं कई अन्य राज्यों से आए हुए नेपाली नागरिकों को कन्या इंटर कॉलेज गांधी चौक नौतनवा महाराजगंज में क्वांरेटाइन , इन लोगों को जुमरी , बीरगंज , विरतामठ , तेरथम , भिजपुरछापा , गांव रूपनदेही , विद्यनगर , धुलिवारी ,धौवारी , जैसे कई अन्य शहरों जो कि नेपाल में स्थित है वहां पर जाना है इन लोगों में महिला बुजुर्ग बच्चे नवयुवक हैं जो नेपाल से भारत मैं कार्य करने या शिक्षा ग्रहण करने के मकसद से आए हुए थे , करंटाइन सेंटर में आए हुए प्रवासी मजदूरों से बात करने पर ज्ञात हुआ है कि इनमें से कुछ लोग पैदल चलकर एवं कुछ लोग ट्रेन ट्रको जैसे अन्य वाहनों की सहायता से नेपाल सुनौली बॉर्डर पर ओके नेपाल में जाने की प्रयास में थे परंतु नेपाल प्रशासन ने अपने देश में लेने से मना कर दिया |

क्वांरेटाइन हुए लोगों को पुलिस प्रशासन ने सुनौली बॉर्डर से ट्रको में भरकर नौतनवा कन्या इंटर कॉलेज तक पहुंचाया
सुनौली बॉर्डर पर इन प्रवासी मजदूरों का पहले मेडिकल चेकअप किया गया , और फिर कन्या इंटर कॉलेज नौतनवा के क्वांरेटाइन सेंटर में नेपाली नागरिकों पहुंचाने के बाद उनकी जानकारी लेते हुए लिस्ट तैयार किया जा रहा है ,  एवं उनके खाने-पीने एवं रहने का उचित प्रबंध करने की प्रयास में प्रशासन जुटी हुई है  |

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट