ग्रामीणों ने किया मार्ग अवरुद्ध

गोला / गोरखपुर ।  गोला थाना क्षेत्र में ग्राम सभा सहड़ौली के देवईपीपर बालू घाट से निकल रहे ओवर लोड ट्रकों की बजह से गोपालपुर से धुरियापार जाने वाले 14 किमी सडक़ मार्ग पर लगभग चार किमी सडक़ सहड़ौली से गोपालपुर सडक़ मुख्य मार्ग तक पूरी तरह टूटकर ध्वस्त हो चुकी है बीच के गांव झरकटा में सडक़ के किनारे दोनो तरफ स्थित मकानों का अस्तित्व खतरे में आ पडा है जिसके कारण गांव के लोगों ने गांव से गुजरने वाले सडक़ मार्ग पर भंडा लगाकर सडक अवरोध कर दिया जिससे दर्जनों बालू लदे ओवर लोड ट्रक झरकटा गांव के पास सडक़ो पर खड़े हो गए , ग्रामीणों का कहना है कि किसी तरह शासन से मांग करने पर यह सडक़ बनी लेकिन देवई पीपर बालू घाट का ठेका इस सडक़ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया सूचना स्थानीय प्रशासन को गांव व ठेकेदार द्वारा दे दी गई है ।

मौके पर पुलिस बल पहुंची ग्रामीणों का एसडीएम से वार्ता कराई जिसके बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि 30 टन से अधिक बालू लोड नही होंगे और टूटे हुए मार्ग को ठेकेदार द्वारा बालू व ईंट डालकर मरम्मत कराया जाएगा जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की बाधा न आवे उनके अस्वासन पर ग्रामीणों ने अवरोध हटा दिया सूचना स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों व ठेकेदार द्वारा दिया गया जिस पर थाने की पुलिस मौके पर शनिवार को अपरान्ह पहुंची और एसडीएम राजेन्द्र बहादुर से वार्ता ग्रामीणों की कराई एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सडक़ मार्ग का अवरोध हटा दिया जिससे बाद आवागमन शुरू हुआ  ।