अपराधियों और नशाखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई :- पुलिस आयुक्त दाते 

भायंदर |       मनपा में भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने मीरा – भायंदर एवं वसई – विरार स्वतंत्र पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त डॉ. सदानंद दाते से मुलाकात कर भायंदर पूर्व में चल रही नशाखोरी तथा बीयर शापों की आड़ में चल रहे अनैतिक कृत्यों और उससे हो रही महिलाओं – नागरिकों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है , ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भायंदर पूर्व के आर.एन.पी. पार्क , राहुल पार्क , जैसलपार्क , भाजी मार्केट , इंडस्ट्रीयल इस्टेट आदि परिसर में पिछले कई वर्षों से नशाखोरी का धंधा चरम पर है अनिवार्य प्रतिबंधित नियम – कानून का उल्लघंन कर बीयर शाप का संचालन किया जा रहा है नशे में धुत नशेड़ियों की अश्लील फब्तियों से उक्त क्षेत्र से गुजरने वाली लड़कियों , महिलाओं को शर्मसार तो होना ही पड़ता है       |

साथ ही शहर की युवा पीढ़ी भी नशे के दलदल में फंसती जा रही है नशे के इन अड्डों पर मारपीट तथा गाली – गलौज आम बात हो गई है शहर का एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते वे इस अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग निरंतर स्थानीय पुलिस प्रशासन से करता रहे हैं इस बाबत उन्होंने 27 अप्रैल 2015 , 11 अप्रैल 2017 तथा 23 नवंबर 2019 को नवघर पुलिस स्टेशन को बाकायदा पत्र लिखकर नशे के सौदागरों तथा नशाखोरी में संलिप्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की लेकिन दुर्भाग्यवश इस अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगने के बजाय यह कृत्य और भी तेजी से फल – फूल रहा है इसके साथ ही मदन सिंह ने पुलिस आयुक्त को बताया कि मीरा – भायंदर मनपा क्षेत्र के विविध हिस्सों में अनधिकृत रूप से निजी बसों की पार्किंग भी बड़ी समस्या बन कर खड़ी हो गई है     |

मुंबई , ठाणे तथा मनपा क्षेत्र से सटे आसपास के इलाकों की निजी बसें भायंदर पश्चिम के जय अंबे नगर , नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान , भायंदर पूर्व के सेवन स्क्वेयर स्कूल के पीछे की सड़कों पर खड़ी की जाती हैं जिनकी आड़ में भी शराब का सेवन , अश्लील कृत्य जैसे शर्मनाक कृत्यों को अंजाम दिया जाता है साथ ही बसों के ड्रायवर – क्लीनर यहीं रहना , खाना , सोना आदि कार्य कर रहे हैं हाल ही में भायंदर पश्चिम में निजी बस के ड्राइवर द्वारा एक मासूम चार वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ तथा उसकी हत्या के प्रयास का मामला भी सामने आया है इस अमानवीय कृत्य के आरोपी को शीघ्रातिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिए जाने के साथ ही अनधिकृत रूप से पार्किंग की जा रही सभी निजी बसों को जब्त कर इनके मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उन्होंने की है         |

नगरसेवक मदन सिंह को आश्वस्त करते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. सदानंद दाते ने कहा कि शहर में चल रही सभी अनैतिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जा रही है दाते ने निजी बसों की अनधिकृत पार्किंग के बाबत कहा कि हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन यह जरूरतों में शुमार है जिसे दृष्टिगत रखते हुए हमने महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा मनपा आयुक्त डॉ. विजय राठौड़ से पे एंड पार्क के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है उन्होंने नगरसेवक मदन सिंह से भी इस कार्य में अपने स्तर पर सहयोग करने की अपील की है          |