अंतरराष्ट्रीय कोरोना योद्धा ने शहीद दिवस पर शहीदों को दी अनोखी सलामी

मुंबई | शहीद दिवस के अवसर पर वैसे तो अनेक तरह के आयोजन हुए , आयोजित कार्यक्रमों में उन शहीदों को याद कर नमन किया गया , जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी थी लेकिन विश्व के प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. दिलीप पवार ने शहीदों को अनोखे अंदाज में सलामी दी , शहीद दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. दिलीप पवार ने लगातार ९० किमी सायकल चलाई और हाथ में तिरंगा लिए हुए शहीदों को सलामी दी इतना ही नहीं उन्होंने हाथ में तिरंगा लिए हुए २३ किमी की दौड़ भी पूरी की , बिना किसी तामझाम के डॉ. पवार ने भगत सिंह , राजगुरू और सुखदेव की शहादत को याद किया |

विदित हो कि कोरोना संकट पैदा होने के साथ से लेकर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. दिलीप पवार कोरोनारोधी उपाय योजनाओं में अपना सहयोग देकर चर्चा में बने रहे हैं और कोरोना संकट के समय उन्होंने मुंबई के कई सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवा दी , कोरोना रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही वे सरकारी अस्पतालों और कई मनपाओं को उन्होंने कोरोना संकट के समय लाखों की संख्या में पी.पी.ई. किट उपलब्ध कराए थे वेंटिलेटर भी उपहार में दिया था और इतना ही नहीं जब ठाणे मनपा वेंटिेलेटर की समस्या से जूझ रही थी तो डॉ. पवार ने लगातार दो बार पी.पी.ई. किट के साथ ही वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए थे , टाटा मेमोरियल अस्पताल को भी उन्होंने कोरोनारोधी चिकित्सा सामग्रियां उपलब्ध कराई थी , ठाणे व मुंबई के साथ ही पुणे शहर की भी उन्होंने कोरोना संकट के समय मदद की थी ऐसे कोरोना वीर ने देश के शहीदों को अपने अंदाज में सलामी दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *