अमेरिका में लगातार हो रही है गोलीबारी, 455 लोगो की हो चुकी है मौत 

टेक्सास |        अमेरिका के टेक्सास के ब्रायन शहर के एक पार्क में सिरफिरे ने खुलेआम गोलीबारी कर दी , पार्क में बैठे एक शख्स की इस फायरिंग के दौरान मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए , ये गोलीबारी उस वक्त हुई जब पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे थे , पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है घटना का कारण अभी नहीं पता चल पाया है तथा पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना ब्रायन शहर के इंडस्ट्रियल पार्क में हुई है स्थानीय समय के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है चश्मदीदों की मुताबिक हमला करने वाला कैंट मूर कैबिनेट्स का कर्मचारी है एवं पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है         |

आपको बता दे कि अमेरिका में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन भी चिंतित हैं वह इस पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटे हैं बाइडेन ने कहा है कि देश में बंदूक से की गई हिंसा एक महामारी की तरह है इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा और इसी के मद्देनजर राष्ट्रपति बाइडेन बंदूक नियंत्रण उपायों के तहत पूर्व संघीय एजेंट और बंदूक नियंत्रण समूह गिफोर्ड्स में सलाहकार डेविड चिपमैन विस्फोटक ब्यूरो का निदेशक घोषित करने वाले हैं इससे हथियारों के खरीद और उसके रख – रखाव को लेकर नए कानून भी बनाए जा सकते हैं जानकारी के लिए बता दे कि पिछले हफ्ते यानी 3 अप्रैल को वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया था तथा इस घटना के दौरान कैपिटल हिल इलाके में दो पुलिस अधिकारियों को एक गाड़ी ने टक्कर भी मार दी थी जिसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई तथा कार के टक्कर के बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स के बैरिकेड पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई थीं जिसमें एक संदिग्ध की मौत हो गई थी , अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक 455 लोग गोलीबारी में मारे जा चुके हैं         |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *