बैग पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

गोला गोरखपुर । गोला तहसील क्षेत्र के  प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल पर सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान के तहत बैग वितरण का आयोजन हुआ जिसमें बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे , कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेशनल इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ शैलेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।

इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार दारा जो सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है किन्तु प्राथमिक विद्यालयों मे समाज की उदासीनता के कारण उसका पूर्ण  लाभ सभी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि निशुल्क  शिक्षा के सापेक्ष अधिक धन देकर शिक्षा प्राप्त करना लोगों उद्देश्य वन गया है ।

जो समाज के भौतिकवादी मानसिकता को उजागर करता है जिसका परिणाम अयोग्य शिक्षकों के दारा संचालित कुकुरमुत्ते की तरह दिखाई देने वाले कान्वेन्ट स्कूल है प्राधानाचार्य ने बच्चों को शपथ दिलाई की अपने पास- पड़ोस के बच्चों को अधिक से अधिक विद्यालय मे नामांकन कराये एवं रोजाना समय से विद्यालय आये और आने वाले दिनों मे यही बच्चे देश के उच्च पदों जैसे आईएएस पीसीएस में  ज्यादे लोग प्राथमिक शिक्षा से ही उच्च पदों पर आसीन  हो यही हमारी शुभकामनाएँ है अन्त मे बच्चों को अपने हाथों से मिष्ठान वितरित किये ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिलाल निषाद धर्मेन्द्र कुमार राव रामजनम निषाद सरिता देवी रिचा दुबे रामकिशुन सिंह मालती सोनमती सुभावती प्रेमबाला आदि लोग उपस्थित थे ।