अवैध संबंध को लेकर हुई थी सेमराध में परवल व्यवसायी की हत्या

भदोही |  कोईरौना थाना क्षेत्र के सेमराध में बीते आठ मई को गंगा नदी के किनारे परवल व्यवसायी कन्हैया मल्लाह उर्फ बाबा (45) का निर्दयता पूर्वक गला काटकर हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोईरौना में मु0अ0स0 33/2020 धारा 302भादवि0 अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मृतक के गाँव के ही विनोद कन्नौजिया द्वारा पंजीकृत कराया गया था , इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोईरौना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त क्रम में इलेक्ट्रानिक विश्लेशण व पतारसी सुरागरसी से घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ पर इन दोनो ने हत्या में शामिल होने की बात बताई , गिरफ्तार अभियुक्त बीरेन्द्र यादव उर्फ बीरन ने बताया कि एक मजदूर महिला से मेरे अवैध सम्बन्ध थे , जो कन्हैया मल्लाह के परवर तोडने का काम करती थी , जिसे कन्हैया मल्लाह बार-बार अकेली उसी महिला मजदूर को अपने पास गलत नियत से परवल तोड़ने के बहाने बुलाता था , जिसके बारे में महिला मजदूर ने मुझे बताया था , कन्हैया लाल अपने आदत से बाज नही आया और वह दिनांक 07/08 मई की रात्रि को फिर से फोन करके महिला मजदुर को अपने पास बुला रहा था , जिसकी बात महिला मजदुर ने मुझको बताई और मै अपना आपा खो बैठा और मैने गुस्से मे उसी रात को कन्हैया मल्लाह के पास कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिये पहुँचा तो देखा की कन्हैया सो रहा था , और तभी मैने पीछे से कुल्हाड़ी से कई बार कन्हैया के ऊपर प्रहार किया ,  और मै वहाँ से सीधे महिला मजदुर के घर पर पहुच गया और उसे बताया कि मैने कन्हैया का काम तमाम कर दिया ,उसके बाद मैं किसी को शक न हो इसलिए पोस्टमार्टम हाऊस भी गया तथा मृतक के शव के साथ उसके गाँव गौसपुर तक गया , वहाँ पहुँचकर मैं उसके अन्तिम क्रिया कर्म में भाग न लेकर अपने गाँव चला गया |
महिला से यहाँ की जानकारी मै फ़ोन कर के बार -बार लेता रहा , महिला ने बताया कि यहाँ के स्थानीय लोग और पुलिस को भी हमलोगो पर शक नही है , जिससे मै फिर से सामान्य रूप से परवल की खेती करने चला आया था कि पकड़ा गया , मालूम हो कि कोईरौना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त प्रयास से इस घटना का खुलासा हुआ , पुलिस ने सोमवार को सेमराध नाथ मन्दिर के दक्षिण तरफ एक दुकान के पास से बीरेन्द्र यादव, जनपद गाजीपुर और प्रमिला देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम गौतम निवासी पूरवा थाना गोपीगंज को गिरफ्तार किया है , बीरेन्द्र यादव के पास से हत्या में उपयोग किये गये रक्त रंजीत कुल्हाड़ी और दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद किया , गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच टीम और थाना कोईरौना की महत्वपूर्ण भूमिका रही , पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा अनावरण करने वाली टीम को दस हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।