भदोही में ‘टेस्ट’ के नाम पर खानापुर्ति से लोगों में नाराजगी

भदोही । सरकार भले ही कोविड-19 महामारी के लिए लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश जारी किया है लेकिन लोग लापरवाही करने वाले बाज नही आ रहे है , इस लापरवाही में सरकारी जिम्मेदार लोग और आम आदमी दोनों है , और इसका उदाहरण बहुत जगहों पर देखा जा रहा है , जहां प्रशासन के लोग सख्ती करके शासन के आदेश को मानने का दबाव बनाते है वही कही कही केवल खानापुर्ति भी देखी जा रही है , और आम जनता को काफी परेशानी भी हो रही है , यदि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने में प्रशासन सख्ती नही दिखायेगा तो संक्रमण को फैलने से रोकना टेढी खीर साबित होगा , क्योकि इस समय देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों से लोग काफी संख्या में पहुच रहे है , और चेकिंग के नाम पर केवल खानापुर्ति हो रहा है , और केवल लाइन लगवाकर उनका टेम्परेचर चेक करके भेज दिया जा रहा है ।
मंगलवार को जिले के डीघ ब्लाक के ब्लाक परिसर में इस लापरवाही का खुला नजारा देखने को मिला , जहां पर लोग एक दूसरे से इतना नजदीक खडे होकर अपने बारी का इंतजार करते दिखे , मुम्बई से आकर ब्लाक पर चेकिंग कराने आये लोगों ने यहां की दुर्व्यवस्था को लेकर काफी नाराज दिखे , लोगो का कहना है कि यहां केवल खानापुर्ति हो रही है , यहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है , यहां भीड के हिसाब से प्रशासन की सही व्यवस्था भी नही है , मालूम हो कि इस समय जिले में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है , यदि प्रशासन इसमें थोडी सी भी चूक करेगा तो जिले की हालत बिगड़ने पर नियन्त्रित करना भारी पड सकता है , वैसे इस समय लोगों को भी सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है ।