आँगनबाड़ी , सुपरवाइजर , कोटेदार , सहायता समूह अध्यक्ष की मीटिंग संपन्न 

महाराजगंज , नौतनवां / पंकज मणि त्रिपाठी |      नौतनवां तहसील सभागार में आज आवश्यक बैठक एस.डी.एम. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में बाल विकास परियोजना कार्यालय से cdpo , सुपरवाइजर सभी आगनबाड़ी , कोटेदार तथा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षो को सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुचाने के लिए ड्राई राशन के उठान एवं वितरण पर एस.डी.एम. द्वारा सख्त निम्न दिशा निर्देश दिए गए        |

  1. प्रत्येक दशा में 5 दिवस के अंदर 100% ड्राई राशन का उठान कर वितरण हेतु आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करा दें   |
  2. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा केवल कोटे की दुकान से ड्राई राशन उठान कर पैकेट बनाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराना है किसी भी प्रकार के वितरण का कार्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा नहीं किया जाना है केवल और केवल राशन का उठान कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिया जाना है  |
  3. राशन को वितरण करने की संपूर्ण जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की है न कि हमारे समूह की इस बात का सभी लोग ध्यान रखें और अपने समूह को निर्देशित करें कि आप किसी भी प्रकार से राशन का वितरण न करें केवल और केवल आप कोटे की दुकान से राशन का उठान कर पैकेट बनाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दें और उससे रिसिविंग प्राप्त करें  |
  4. शिकायत यह भी मिल रही है कि कई जगहों पर कोटेदारों के द्वारा कम राशन दिया जा रहा है किसी भी दशा में आप कोटेदार से कम राशन उठान न करें जितना राशन वह दे रहा है उसे तौलकर लें यदि कोई कोटेदार राशन को तौलकर देने से मना करता है तो तत्काल उसका नाम उसके व नंबर से अवगत कराएं या किसी भी कोटेदार द्वारा यदि ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर किसी भी प्रकार के पैसे की मांग की जाती है या राशन की मांग की जा रही है तो कतई उसे न दें और यदि वह जबरदस्ती मांगता है तो तत्काल उसकी सूचना अपने बी.एम.एम. के माध्यम से जिले को उपलब्ध कराएं जिससे कि उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके   |
  5. इस बात का सभी लोग ध्यान रखें कि सभी स्वयं सहायता समूह को निर्देशित करें कि वह कोटे की दुकान से राशन का उठान कर आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचा दें और उनसे रिसिविंग प्राप्त कर लें वितरण में किसी भी प्रकार की भूमिका या भागीदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा नही निभाई  |
  6. मार्केट से दाल का क्रय कर उसका पैकेट बनाकर के आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराएं जिससे की दाल का भी वितरण किया जा सके मार्केट में जो भी दाल सस्ती हो उस दाल का क्रय करें पैकेट बनाएं और आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराएं  |
  7. ध्यान रहे जिन समूहों को आपने टैग किया है उन समूहों का एक बार फिर से वेरिफिकेशन कर ले क्योंकि 03 दिवस के अंदर उन समूहों के खाते में Rs. 22000 अग्रिम धनराशि मिशन के द्वारा प्रदान की जाएगी जिस पैसे से उन्हें दाल एवं थैले का क्रय करना है बिल जमा करने के पश्चात शेष पैसा उस समूह के खाते में भेज दिया जाएगा इसलिए इसका ध्यान रखें कि जिन समूहों को आपने टैग किया है उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः सभी बी.एम.एम. लग करके अपने कलस्टर के अंतर्गत चयनित सभी समूह के माध्यम से राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें 5 दिवस के अंदर कराना सुनिश्चित करें    |

एक बार पुनः दोहरा रहा हूं कि राशन के वितरण में किसी भी प्रकार की भूमिका स्वयं सहायता समूह को नहीं निभानी है आप राशन का उठान कर आंगनबाड़ी को रिसीव करा दे उसके पश्चात आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह राशन अपने घर ले जाए या उस राशन को बांटे किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी हमारे समूह की नहीं होगी , एस.डी.एम. महोदय से शिकायत में पता चला कि असुरैना , संपतिहा , पुरैनिहा , खैरहवाँ दुबे का राशन प्रधान द्वारा रिसीव कर लिया गया है     |