गरीबो को कैसे मिलेगा न्याय जब हेडकांस्टेबल लेते है रिस्वत

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      महाराजगंज थाना निचलौल ग्राम औराटार अब कैसे मिलेगा गरीबो को न्याय जब हेडकांस्टेबल ही गरीबो से लेते है रिशवत इस तरह एक मामला सामने आया है निचलौल थाना ग्राम औराटार के अस्थाई निवासी सुनील कुमार भारती ने जब निचलौल थाने में तहरीर दिया तो तीन दिन बाद जब पुलिस ने उस मामले का जायजा लिया तो सुनील से यह कहा गया कि सुनील जी आप निश्चित रहिये कार्यवाही जरूर होगा मैं इस पे कार्यवाही करता हूँ लेकिन सुनील को क्या पता था कि यह सब हमसे रिशवत लेने का जाल बिछा रहे है हेडकांस्टेबल अजय सिंह निचलौल थाने पहुंचे कर औराटार चौकिदार अशोक के पास फ़ोन किये और कहे कि आप सुनील से कह दीजिये की 1000 हजार रुपये का इंतजाम कर ले उनका काम हो जायेगा , सुनील गरीब परिवार से है यह सोचा कि मेरा काम किसी तरह ठीक हो जाये सुनील ने चौकिदार अशोक यादव को एक हजार रुपया दे दिया जब यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष तबारक अली को पता चला तो तुरन्त अशोक यादव के पास फ़ोन किये और पूछे कि आप पैसा किस लिए और क्यो लिये है अशोक यादव चौकिदार डर के मारे तुरन्त सुनील को एक हजार रुपया वापस कर दिया और कहने लगा कि सुनील आप किससे फ़ोन करवाये थे आप लोग मेरा नौकरी खा लेंगे , फिर उसके बाद पांच दिन के बाद सुनील के माता – पिता निचलौल थाने पहुंचे थाना अध्यक्ष निर्भय सिंह से न मिलकर इन्होंने औराटार के हल्का के हेडकांस्टेबल अजय से मिले तो अजय सिंह ने कहा कि आप लोग हमको कुछ खर्च दे दीजिये मैं आप सब का मामला सुलह करवा दूंगा पीढ़ीत सुनील के माता – पिता अजय को 1500 सौ रुपया दे दिये    |

पैसा लेने के बाद भी न कोई सुलह न ही कोई कार्यवाही सुनील भारती फिर (IHRSO) जिलाध्यक्ष के पास फ़ोन किया और कहा कि सर मेरे तहरीर पे कोई कार्यवाही नही हो रहा है अध्यक्ष तुरंत निचलौल थाना प्रभारी निर्भय सिंह को फ़ोन किये और एक घंटे के अंदर हेडकांस्टेबल अजय सिंह अपने साथी को लेकर औराटार पहुंच कर दोनों पछ को बुलाकर सुलहनामा कागज़ बनाये , उसके बाद हेडकांस्टेबल अजय ने कहा कि अगर कोई दिक्कत होगा तो आप मेरा नम्बर ले लीजिए और फ़ोन कीजियेगा और देखा जाये तो सुलहनामा की कोई कागज सुनील को नही मिला और जब अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुनील आप निश्चित रहिये मैं आप को न्याय दिलवाउंगा जिलाध्यक्ष ने अजय के पास कई बार फ़ोन किये लेकिन अजय ने अध्यक्ष का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिये और सुनील से यह कहने लगे कि सुनील तुम बहुत पावर लगा रहे हो जब तुमको पावर लगाना था तो मेरे पास क्यो आये हो सुनील गरीब आदमी डर गया जब सुनील को न्याय नही मिला , आज फिर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिलाअध्यक्ष ने फ़ोन किया और कहा कि सर यह सब पुलिस वाले हमसे पैसा भी लिए थे मैं आप से इस लिए नही कह रहा था कि आप हमको बहुत डांटेंगे अब देखना यह है पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ऐसे पुलिसकर्मियों पे क्या कार्यवाही करते है जब निर्माण टाइम्स के संवाददाता ने पूछा कि सुनील आप का पुरा मामला क्या है तो सुनील ने कहा कि मेरे पड़ोसी मेरे जमीन को ज़बरन कब्जा कर रहे है और जहाँ मेरे घर का खाना बनता है उसके अन्तर्गत खुले में यह सब पेशाब करते है व गंदगी फैला रहे है जिसकी बदबू से हम लोगो को खाना बनाने व खाने में बहुत मुश्किल हो रहा है    |