आखिर कब बनेगा पंचायत भवन का पस्त दीवार

महाराजगंज |      महाराजगंज के परसा मलिक थानाक्षेत्र विकास खण्ड नौतनवां अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी में कुछ महीने पहले जब भारी बारिश हो रही थी तब रात के समय में पंचायत भवन का बना चारदीवारी अचानक एक तरफ का दीवार गिरकर पस्त हो गया आपको बताते चलें ग्रामसभा शिवपुरी में बने पंचायत भवन के प्रांगण में ही एक प्राचीन काली मंदिर भी स्थित है जो पंचायत भवन के चारदीवारी में सुरक्षित था आज उस मंदिर के पुजारी राम नरेश यादव का कहना है कि दीवार पस्त हो जाने से मैं बहुत ही दुखी हूं मैंने पस्त हुए दीवार के इंटों को सुरक्षित किया और उस दिन का बेसबरी से इंतजार कर रहा हूं कि जब ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान दीवार को बनवाने का कार्य करेंगे आगे उन्होंने कहा कि मैंने कई बार ग्राम प्रधान से इस दीवार को बनवाने की बात कही लेकिन हर बार ग्राम प्रधान कि तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला काफी दिन बीत चुके अभी तक जिम्मेदार मौन हैं जब उक्त विषय में ग्राम पंचायत अधिकारी संजय पांडेय से बात की गई तो उन्होंने भी आश्वासन देते हुए कहा कि बजट आने दीजिए दीवार का कार्य करवा देंगे फिर कुछ दिन बीतने के बाद जब दोबारा ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी अस्वस्थ हूं कुछ दिन और रुक जाइए हम अभी असमर्थ हैं जब उनके स्वास्थ्य होने की खबर मिली तो फिर इस विषय में बताया गया लेकिन मिला क्या सिर्फ आश्वासन इस बार उन्होंने कहा बस तीन – चार दिन रुक जाइए हम पस्त चारदीवारी का कार्य करवा देंगे अब सवाल यह उठता है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी एक पंचायत भवन के पस्त हुए एक तरफ के चारदीवारी को बनवाने में विलम्ब क्यों कर रहे हैं क्या सरकार के किसी बजट का इंतजार तो नहीं कर रहे कि जब आएगा तो इस दीवार का कार्य करवा दिया जाएगा यह एक चिंताजनक विषय ग्रामीणों में बना हुआ है इस मौके पर महेश चौधरी , बंश बहादुर चौधरी , फते बहादुर चौधरी , रमेश जायसवाल , राम प्रशाद चौधरी , सुनील चौधरी , राकेश यादव आदि मौजूद रहे    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट