ए.एस.पी. / सी.ओ. कैम्पियरगंज चिलुआताल थाने पर फरियादियों की सुनी समस्या

गोरखपुर |      प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनता की समस्याओं के निस्तारण करने के उद्देश्य से समाधान थाना दिवस महीने के पहले व तीसरे शनिवार को थाना दिवस चलाया जा रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन करने के निर्देश पर आज चिलुआताल थाने पर सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी राहुल भाटी के अध्यक्षता में थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने कहा कि थाने पर आए हुए सभी फरियादियों की समाधान रजिस्टर में समस्याओं को अंकित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड – 19 हेल्फ़ डेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर कराने के बाद समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना थाने पर आज कुल 11 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु आए हैं जिसमें 9 मामले राजस्व से संबंधित दो पुलिस चलानी 2 फरियादियों की समस्याओं का समाधान मौके पर निस्तारण किया गया बचे हुए फरियादियों की समस्याएं के समाधान हेतु टीम गठित कर लेखपाल व पुलिस को मौके पर भेजकर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया अगर किन्ही कारणों से आए हुए समाधान दिवस में मामले निस्तारित नहीं होते हैं तो अगले समाधान दिवस पर अवगत कराया जाए की किन किन मामलों में किन फरियादियों की समस्याओं का समाधान हो गया है और किन मामलों में निस्तारण नहीं हुआ है तो क्यों निस्तारण नहीं हुआ है उसका विवरण हमारे सामने उपलब्ध होना चाहिये आज 10 व्यक्तियों का 151 के के अंतर्गत चालान किया गया समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी चिलुवाताल नीरज राय , एस.एस.आई. शम्भू नाथ सिंह , चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह , चौकी प्रभारी फर्टीलाइजर विशाल शुक्ला , चौकी प्रभारी मजनू कल्पनाथ सिंह व अन्य एस.आई. के साथ साथ
कानून गो शिव सहाय , लेखपाल दिनेश कुमार , पंकज नन्दलाल यादव , धनंजय श्रीवास्तव , जितेंद्र कुमार पांडेय , हेमन्त मिश्रा , नेहा पांडेय , सतीश तिवारी , जवाहर सिंह , रेनू गुप्ता , पिक्की राजपूत , मनीषा सिंह , ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहे   |