आखिर कब मिलेगा किशोरी देवी को आवास

गोला/जोखन प्रसाद  ।   गोला ब्लाक के हटवा दूबेपुरा की रहने वाली किशोरी देवी का खपरैल का मकान गिर गया है , रहने का कोई इंतजाम नही होने से वह मजबूरी मे परिवार समेत सामुदायिक भवन मे रही है उस परिवार को सरकारी मदद की जरूरत है  ।

किशोरी देवी ने बताया कि पिछले जुलाई माह मे हुई बरसात मे उसका खपरैल का मकान ढह गया , तबसे उसका परिवार बरसात, ठंडी सभी मौसमों को झेलता हुआ सामुदायिक भवन के एक बरामदे मे गुजर बसर कर रहा है , महिला के पति व एक सत्रह साल का नाबालिग पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करतें हैं , जिससे उनका जिविकोपार्जन होता है  ।

घर पर महिला अपने दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ रहती है , सरकारी मदद के नाम पर उसे अब तक एक अदद शौचालय ही मिल पाया है , सरकारी आवास के लिए वह कई बार ब्लाक का चक्कर लगा चूकी है , लेकिन उसे शिवाय अश्वासन के कुछ नही मिल सका है , इस संबंध मे ग्राम पंचायत अधिकारी देशदीपक यादव का कहना है , कि किशोरी देवी को आवास दिलाने के लिए फाइल बनाकर भेज दिया गया है , जल्द ही आवास मिल जाएगा  ।