आगामी दिसबंर में कानपुर में होगा भव्य रामकथा व कवि सम्मेलन

कानपुर |      साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक संस्था हृदयागंन ठाणे महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी महराज ने बताया कि आगामी बुधवार दिनांक 9 दिसम्बर से शुक्रवार 18 दिसम्बर 20 तक हमारे पैतृक निवास शुक्लाखेड़ा तहसील पाटन जिला उन्नाव में हमारे नवनिर्मित शारदा भवन के सुन्दर वन प्रांगण में माँ सरला देवी की पावन स्मृति में हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था (पंजीकृत) द्वारा श्रीराम कथा के आयोजन का संकल्प किया जा रहा है जिसका विराम शुक्रवार 18 दिसम्बर 20 को विशाल भंडारे के साथ होगा , 18 दिसम्बर 2020 को रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा जिसमे रामकथा मंच पर कविता की रसधारा बहेगी
आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि उस समय की स्थिति – परिस्थिति और शासनादेश को ध्यान में देखते हुए उक्त समारोह में उपस्थित होने की कृपा करें तथानुसार अपनी हवाई / रेल यात्रा अभी से सुनिश्चित करा कर हमें सूचित करने की कृपा करें इस आयोजन हेतु आपका तन मन धन से सहयोग प्रार्थनीय है सहयोग के लिये बबुआ भैया के मोबाइल 9769988622 पर संपर्क कीजिए   |

शुक्लाखेड़ा जिला उन्नाव , कानपुर या लखनऊ से 60 किमी की दूरी पर जहाँ रामकथा होनी है उसके संयोजक द्विवेदी ने रामकथा की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 9 दिसंबर को पूजन श्री राम नाम महिमा , 10 दिसंबर को सती चरित्र कथा , 11 दिसंबर को श्री राम जन्म प्राकट्य व उत्सव , 12 दिसंबर सीता राम विवाह कथा वर्णन , 13 दिसंबर को राम वन गमन व केवट प्रसंग , 14 दिसंबर को भरत चरित महिमा , 15 दिसंबर को पंचवटी प्रसंग , 16 दिसंबर को शबरी मिलन व हनुमत चरित , 17 दिसंबर को रावण पर विजय व श्री राम राज्याभिषेक पूजन , 18 दिसंबर को प्रातः हवन व भोज भंडारा तथा रात्रि में कवि सम्मेलन का प्राविधान है     |