नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान 

दिल्ली |      केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया बता दे कि वे 74 साल के थे वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान के निधन पर कहा कि वो अपना दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं मैंने अपना दोस्त खो दिया    |

रामविलास पासवान मोदी कैबिनेट में सबसे उम्रदराज मंत्री थे चिरज ने अपने पिता के निधन के बाद गुरुवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर रामविलास पासवान और अपने बचपन की फोटो के साथ एक भावुक ट्वीट किया आपको बता दे कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए कठिन समय है   |

बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने अकेले लड़ने का फैसला किया है और पिता रामविलास नहीं रहे चिराग ने अपने पिता का अंतिम समय तक साथ नहीं छोड़ा बीते दो महीने से यानी जब से बिहार चुनावों की गहमागहमी शुरू हुई तब भी चिराग पिता के पास दिल्ली में मौजूद रहे जब पासवान की तबियत बिगड़नी शुरू हुई उसके बाद से चिराग किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं गए एक बार दिल्ली के महावीर मंदिर गए जहां उन्होंने पिता के लिए प्रार्थना की जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव की सरगर्मी के बावजूद उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया इंटरव्यू नहीं दिया और ना मीडिया में बयानबाजी की लगातार अस्पताल और घर के बीच ही दौड़ते रहे पार्टी की अहम बैठकों में भी केवल मौजूदगी के लिए पहुंचे सोशल मीडिया के जरिए समर्थकों को पिता की बीमारी और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी देते रहे आपको बता दे कि रामविलास पासवान 11 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे एम्स में 2 अक्टूबर की रात को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी इससे पहले भी उनकी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को फोन कर केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी रामविलास पासवान ने अस्पताल में भर्ती होते वक्त 3 ट्वीट किए थे और कहा था कि वो चिराग के हर फैसले में साथ हैं आपको बता दे कि इनके इस दुखद निधन पर राहुल गांधी , नितीश कुमार इत्यादि लोगो ने भी अपना शोक जताया नितीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान के निधन पर व्यक्तिगत टूर पर दुःख पहुंचा है उनका निधन अपूर्णीय क्षति है ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे    |

वही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि गरीब – दलित परिवार ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज को खो दिया है मेरी सवेंदनाये उनके परिवार के साथ है और इनका यह समाचर दुःखद है    |