आज तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुया छठपूजा

छठ महापर्व आज तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया,इस पर्व पर पूरा नौतनवा नगर छठ के रंग में सराबोर नजर आया, शुक्रवार से निर्जल व्रत रखने वाली हजारों महिलाएं और पुरुष शनिवार सुबह ही छठ घाटों की तरफ उमड़े , महिलाओं ने पूजा अर्चना की और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया तत्त्पश्चात घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गई  ।

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व नौतनवा विधायक मान0 अमन मणि त्रिपाठी ने नगर के चारो छठ घाटो पर साफ-सफाई, लाइटिंग,स्टेज,मूर्ति स्थापना, सजावट आदि का जायजा लेते रहे तथा स्टेशन स्थित छठ घाट व डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्थित छठ घाट पर आकर्षक व रंग विरंगी रोशनी तथा एल0ई0डी0 टीवी पर चल रहे भक्ति गीतों ने छठ घाटो की रौनक में चार चांद लगा दिया,और जब सूर्य देव अपनी पूरी लालिमा के साथ आसमान पर दिखाई दिए तब श्री खान स्टेशन स्थित छठ घाट से निकलने वाले रास्ते पर खड़े होकर अर्ध्य देकर निकल रहे श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लेते नजर आए   ।

नगर के सभी चारो छठ घाटो पर नौतनवा थानाध्यक्ष परमाशंकर ने खुद मोर्चा सम्भाल कर छठ पर्व को संम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दिया , इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “छठ पर्व मेरे जीवन मे एक नई किरण की तरह है जब छठ पर्व नजदीक आता है तब मेरे अन्दर एक अजीब से स्फूर्ति आ जाती है जिसके परिणाम स्वरूप नगर के सभी चारो घाटो पर छठ पर्व सकुशल संम्पन्न हो पाता है  ।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव, बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक,सद्दाम हुसैन, राजेश ब्वाएड,कमाल अहमद,राजेन्द्र जाय0, राजकुमार गौड़,धीरेन्द्र सागर, राजकुमार अग्रहारी,अनुज राय,रईस कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे ।