सूर्य को अर्ग देकर हुया छठ पूजा संम्पन्न

ठाणे । मुम्बई से सटे ठाणे में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जिसमे ठाणे के उपवन तलाव पर रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा छठ पूजा का भी एक अनोखा आयोजन किया गया जिसमें रुद्र प्रतिष्ठान  द्वारा  कृत्रिम तलाव बनाकर छठपूजा महोत्सव का अयोजन किया गया , जिसमें माता के भक्तों ने बढ़ चढ़ कर इस तलाव में भाग लिया और रुद्र प्रतिष्ठान के इस कार्य की बड़ी सराहना की गई  ।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले साल भी रुद्र प्रतिष्ठान ने इस कृतिम तलाव का आयोजन किया था ताकि शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोका जा सके ,
आपको बता दे कि  रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्यूकेशनल एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1 नवंबर को इस परिसर को साफ सुथरा किया गया था और पूजा संम्पन्न होने के बाद भी इस परिसर को स्वच्छ किया गया ।
रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा कृतिम तलाव में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी भी लगाया गया था , बेदी बनाने हेतु मिट्टी, पूजा करने हेतु स्थान एवं अन्य वस्तुओं की सुविधा भी रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा लोगो को उपलब्ध कराया गया ।
इस कर्यक्रम में पूर्व अतिरिक्त महानिर्देशक व पूर्व पुलिस आयुक्त  ठाणे  सु. चक्रवर्ती जी संस्था के इस  काम की सराहना की , और कृत्रिम तलाव के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया भी दिया ।
तो वही  रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह ने आये हुए सभी भक्तों का आभार प्रकट किया और लोगो से कृतिम तलाव का इस्तमाल करने का आग्रह भी किया जिससे लोगो  की सुरक्षा के  साथ साथ पर्यावरण को भी कोई क्षति नही होगी I
रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कृत्रिम तलाव पर आये सभी भक्तो से उनकी राय जानी तथा लोगो को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई  , और रुद्र प्रतिष्ठान द्वारा सभी भक्तों को महाप्रसाद में ५५१ किलो लड्डू का वितरण पूर्व अतिरिक्त महानिर्देशक व पूर्व पुलिस आयुक्त  ठाणे  सु. चक्रवर्ती के हाथों किया गया I
रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बिनय सिंह ने बताया कि
कृत्रिम तलाव के निर्माण हेतु ठा. म.पा. के आयुक्त  संजय जैसवाल , पूर्व पोलिस आयुक्त सु. चक्रवर्ती ,  अजित सिंह  व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारियों, और वर्तकनगर पुलिस  विभाग का बड़ा योगदान रहा ,
 इस कार्यक्रम में रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह, अध्यक्ष विनय कुमार सिंह , प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक अंजन चंदा , हंसराज नारंग , योगेश शुक्ल , अमर  यादव , आनंद सिंह , अमित सिंह ,  अविनाश सिंह , शिवानन्द ठाकुर व समस्त रुद्र व संस्कार परिवार का पूरा  सहयोग कर कार्यक्रम को अच्छी तरह संपन्न किया ।