आतंकी संगठन अल-बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

श्रीनगर |       जम्मू – कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और जवानों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को मार गिराया , यह एनकाउंटर शाम करीब 7 बजे शुरू हुआ था और जम्मू – कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने गनी की मौत को बड़ी कामयाबी बताया है और मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं और अगर मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक शाम को पुलिस और सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकवादी छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई             |

आपको बता दे कि सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और गांव में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है एवं इससे पहले जम्मू – कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे और 18 फरवरी की रात से 19 फरवरी की सुबह तक शोपियां में चले एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे बता दे कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लोकल आउटफिट अल बद्र से जुड़े थे        |

आपको बता दे कि अल – बद्र ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू में बड़े धमाके की साजिश रची थी जिसे सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया गया था और जम्मू बस स्टैंड से करीब 6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस IED बरामद किया गया था और पुलिस ने दावा किया था कि IED रखने वाले आतंकी को पाकिस्तान में बैठे अल – बद्र के आका निर्देश दे रहे थे           |