चीन का रोवर मिशन टू मार्स लॉन्च

                चीन की मंगल की तरफ कदम

बीजिंग |   चीन ने मंगल ग्रह की तरफ कदम बढ़ा दिए है चीन ने गुरुवार को रोवर मिशन टू मार्स के तहत अपना रॉकेट लॉन्च किया उस राकेट का नाम तिआनवेन 1 है आपको बता दे की तिआनवेन शब्द का अर्थ स्वर्ग से सवाल पूछना होता है इस राकेट के अंदर छह पहियों वाला रोबोट है इस रोबोट को हैनियान से लॉन्च किया गया है यह फरवरी तक मंगल ग्रह ( रेड प्लेनेट ) की कक्षा में पहुंच सकता है बता दे की यह रोवर तीन महीने तक लैंडिंग की कोशिश नहीं करेगा बी.बी.सी. की एक रिपोर्ट के मुताबिक तिआनवेन 1 में भेजा गया रोवर दो या तीन महीने तक मंगल की सतह पर उतरने की कोशिश नहीं करेगा अमेरिका ने भी यह रणनीति 1970 में अपनाई थी इंजीनियर्स इस वक्त का फायदा मंगल के हालात और वातावरण समझने के लिए करेंगे ताकि रोवर को खतरों से बचाया जा सके बता दे की सोमवार को यू.ए.ई. ने मंगल ग्रह के लिए अपना होप सैटेलाइट लॉन्च किया था अब चीन ने अपना मिशन टू मार्स लॉन्च कर दिया है जानकारी के मुताबिक करीब एक हफ्ते बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा नेक्स्ट जेनरेशन रोवर मंगल ग्रह की ओर लॉन्च करेगी , चीन यह कोशिश कर रही है कि जब भी उसका रोवर मंगल की सतह पर उतरे तो उसकी सेफ लैंडिंग हो इसके लिए जरूरी है कि सतह समतल हो , अमेरिका ने साल 2000 में स्पिरिट मिशन के तहत रोवर रेड प्लेनेट ( मंगल ग्रह ) पर भेजा था जरूरी बात ये है कि तिआनवेन 1 का डिजाइन भी काफी हद तक स्पिरिट की तरह ही है चीन का रोवर भी मंगल की सतह का ऊपरी और अंदरूनी अध्ययन करने में मददगार साबित होगा इसमें हाई क्वॉलिटी के कैमरे लगे हैं साथ ही यह वहां की चट्टानों और पानी का पता लगाने में भी सक्षम हो सकता है   |