आर्य विद्या मंदिर में सर एम. विश्वेश्वरैया महोत्सव

बांद्रा । आगामी 21 नवंम्बर ,2019 को सायं 6:30 बजे सेन्ट एन्ड्रयूज सभागृह बान्द्रा (प0) के सभागृह में एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , आर्य विद्या मंदिर बान्द्रा (प0) अपने सत्रहवें ‘उत्कर्ष’ कार्यक्रम में इस वर्ष भारत रत्न ‘सर एम0 विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को “द फाउन्टेन हैड आफ इन इन्डिया ” शीर्षक के अन्तर्गत प्रस्तुत करने जा रहा है   ।

इनका जन्म 15 सितम्बर,1861 में हुआ था,जिसे हम प्रतिवर्ष “इन्जीनियर्स डे “के रूप में मनाते हैं , वे एक कुशल इन्जीनियर होने के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ, सलाहकार,दिशा निर्देशक और दूरद्रष्टा भी थे , विश्वेश्वरैया जी देश को कई प्रसिद्ध बाँध दिए एवं शहरों में जल-मल प्रबन्धन को नए आयाम भी प्रदान किए , ऐसे व्यक्तित्व से छात्रों को परिचित करवाने हेतु नृत्य नाटिका का आयोजन भी किया गया है , इस महोत्सव में मुंबई के दर्जनों शैक्षणिक संस्थाएँ हिस्सा लेंगी ।