सीएम योगी आदित्यनाथ कल करेंगे पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण

मोहम्मद नजीब /  समशाद     ।

गोरखपुर  ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सहकारी क्षेत्र की नई स्थापित पिपराइच चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए लोकार्पण करेंगे , शनिवार को चीनी उद्योग व गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा शनिवार की देर शाम तक आला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिया   ।

मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री सुरेश पासी भी शामिल होंगे , मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से 11 बजे चीनी मिल परिसर पर पहुंचेंगे , वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पेराई सत्र का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा 12 बजे तक चलेगी , उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर लौट आएंगे    ।

पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की वजह से मिल का औपचारिक लोकार्पण नहीं हो पाया था , गन्ना मंत्री देर शाम तक प्रमुख सचिव चीनी व गन्ना विकास एसआर भूसरेड्डी, चीनी निगम के एमडी विमल कुमार दूबे, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, चेयरमैन जितेन्द्र कुमार जायसवाल, जीएम जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, हियुवा प्रभारी आनन्द शाही के साथ तैयारियों का जायजा लेते रहे   ।

सीएम का जनता दर्शन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में रविवार की सुबह 7 बजे से 9 बजे तक होगा। जनता दर्शन में मण्डलायुक्त, डीएम, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे  ।