उरुवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     उरुवा थाना क्षेत्र के गांव रौजा दरगाह 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से तरह – तरह की चर्चाएं हैं गांव वालों का कहना है कि मृतक युवक बकरियों के लिए चारा लाने गया था इसी बीच वह 11 हजार वोल्टेज की करेंट की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी रौजा दरगाह निवासी संदीप पुत्र पारसनाथ बीते 7 अक्टूबर से लापता था बृहस्पतिवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ है परिजन मृतक युवक को काफी ढूंढने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना उरुवा पर दिया था लेकिन पुलिस मृतक युवक की तलाश में असफल रही उरुवा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर संदिग्ध अवस्था मे यह दूसरी लाश बरामद हुई है    |

जानकारी के अनुसार रौजा दरगाह निवासी पारसनाथ का 25 वर्षीय लड़का मजदूरी का काम करता था बीते बृहस्पतिवार से वह गायब था।परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना उरुवा पर दिया था दिन शनिवार को सुबह आठ गांव का ही कोई ग्रामीण बैरवा ट्यूवेल के पास शौच को गया था तभी उसने ऊपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्टेज के नीचे संदीप का झुलसा शव देखा उसने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी इस दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी इसी बीच किसी ग्रामीण ने शव पाए जाने की सूचना स्थानीय थाना उरुवा पर दे दिया मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पी.एम. के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया मृतक संदीप को लेकर ग्रामीणों ने कई तरह की आशंका व्यक्त की है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संदीप का शव झुलसा हुआ था शायद करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी वही कुछ ग्रामीण उसकी हत्या की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं     |