एक बच्ची के जन्म पर उसके परिजनों को सूचना देने वाली एक महिला होती है :- नायला खान 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |       राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के बैनर तले मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नौतनवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में आज एक दिवसीय स्कूल संवाद कार्यक्रम आहूत की गई जिसमें उच्च पदों पर आसीन तथा उपस्थित जागरूक महिलाओं से बालिकाओं ने जिस अंदाज में अपने अनसुलझे सवाल किये उन सवालों का जबाब लोगो ने बड़े ही संजीदगी व सरल भाषा मे देकर बालिकाओं की शंकाओं को दूर किया , उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि जब तक हम अपने अन्दर की पॉजीटिव थिंकिंग को अमल में नही लाएंगे तब तक हमारे साथ अनचाही घटनाएं होती रहेंगी , नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने जब स्कूली छात्राओं के बीच पहुचकर उनसे सवाल करना शुरू किया तो सवालों की लिस्ट लम्बी होती चली गयी , स्कूल की छात्रा रोशन जहॉ ने कहा कि मेंरे अभिभावक मेरी शिक्षा का विरोध कर रहे है तो खान ने उनके अभिभावकों से बात कर उनकी मदद करने का भरोशा दिया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि एक बच्ची के जन्म पर उसके परिजनों को सूचना देने वाली एक महिला हो होती है राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी ने छात्राओं के सवालों का जबाब देते हुए कही कि हर महिला को उन छोटी-छोटी अनचाही घटनाओं का विरोध करना सीखना चाहिए जो उसके साथ गाहे-बेगाहे घट रही है इस स्कूल सम्बाद कार्यक्रम में राजीव गांधी कालेज ऑफ फार्मेशी की एसोसिएट प्रोफेसर छाया शाहू राजीव गांधी पीजी कालेज की प्रोफेसर अर्चना पाण्डेय महिला दंत चिकित्सक डॉ0 पूनम सिंह ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर मिस अंजली,अध्यापक साबरा खातून के अलावा समाज की अन्य जागरूक महिलाए उपस्थित रहकर बालिकाओं के अनसुलझे सवालों का जबाब संजीदगी के साथ दिया      |