एक वृक्ष दस पुत्र के समान : सांसद बांसगांव

गोरखपुर /जोखन प्रसाद  |  चौरी चौरा विधानसभा के तिकोनिया रेंज अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर और चरगावां विकास खण्ड के सांसद आदर्श ग्राम जंगल औराही में वन महोत्सव के अंतर्गत बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, पूर्व सांसद बांसगांव श्रीमती सुभावती पासवान,पूर्व पार्षद श्रीमती रितू पासवान व चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सागौन,कदम,आम,सहतुत,लीची,गुलमुहर आदि गुड़कारी छायादार पौधे का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है और कहा कि सभी लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे जीवन रक्षक सहित शुद्ध और स्वच्छ आक्सीजन मिलेगा जिससे शरीर में होने वाले रोगों से मुक्ति मिलेगी , चरगांवा विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा तरक्की और खुशहाली के लिये घरो में लगाये 10 पौधे और कहा कि पौधे कार्बन-डाई-ऑक्साइड लेकर हमे ऑक्सीजन प्रदान करते है जिससे हम लोगो को शुद्ध वायु मिलता है ।

इस अवसर पर ब्लाक पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पूर्व पार्षद महेश पासवान, वन दरोगा अनिल सिंह,वन रक्षक आकाश कन्नौजिया, ग्राम पंचायत अधिकारी असरफ अली, अब्बास अली,राजू कुमार, रोजगार सेवक विनोद कुमार, रंजीत भारती, अमित चौहान, सांसद संतोष श्रीवास्तव सहित सफाई कर्मी सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।