एप्पल बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी

नई दिल्ली |    दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्प्पल Inc. के शेयरों में शुक्रवार को 10 फीसदी तक की जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है आपको बता दे की iPhone बनाने वाली कंपनी के बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त वृद्धि हुई और वह दुनिया की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गई है एप्पल ने मार्केट कैप के मामले में सऊदी अरामको को पीछे छोड़ा दिया है जूनके महीने के शानदार रिजल्ट के कारण कंपनी के शेयरों के भाव में यह तेजी देखने को मिली है शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय एप्पल के शेयरों की कीमत बढ़कर 425.04 डॉलर पर पहुंच गई , इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया है और एप्पल कंपनी की पूंजीकरण बढ़कर 1.82 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है एप्पल Inc. के शेयरों में 13 मार्च के बाद एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है बता दे की शुक्रवार को पूरे कारोबारी सत्र में कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 172 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई यह आंकड़ा ओरेकल कोर्प (Oracle Corp) के समूचे बाजार पूंजीकरण से अधिक है आपको यह भी बता दे की सऊदी अरामको पिछले साल पब्लिक लिस्टिंग के बाद से सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी की सूची में लगातार पहले स्थान पर रही थी रेफ़िनिटिव (Refinitiv) के आंकड़ों के मुताबिक  कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.760 लाख करोड़ डॉलर पर है लेकिन शुक्रवार को एप्पल Inc. के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई क्योंकि निवेशकों का मानना है कि कोरोना वायरस संकट के बाद i phone बनाने वाली कंपनी और अमेरिका की अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां छोटी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगी और  रेफ़िनिटिव  के मुताबिक शानदार रिजल्ट के बाद 20 से अधिक विश्लेषकों ने एप्पल के स्टॉक का टार्गेट मूल्य बढ़ा दिया गया है  |