एस.एस.बी के कार्यवाहक कमान्डेंट ने ग्रामीणों को दिया सेनेटाइजर एवं मास्क

नौतनवा ( महराजगंज ) पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को देखते हुए  क्षेत्र पंचायत हरदी डाली के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री जीत लाल, के नेतृत्व में “ए” समवाय के टीम ने हरदी डाली क्षेत्र के जरूरतमंद को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये और कोरोना वायरस की गंभीरता के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील किये ।कार्यवाहक कमान्डेंट श्री जीत लाल,ने कहा कि विश्व में फैले महामारी कोरोना संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है , ग्रामीण को सेनेटाइजर एवं मास्क देकर उन्हें कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने आगे बताया कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे सोशल डिस्टेसिंग से हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है ।

इस मौके पर हरदी डाली समवाय प्रभारी श्री जंग बहादुर, निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक (चिकित्सा) मदन लाल, सहायक उप निरीक्षक(बेतार) नसीब कुमार व ग्राम प्रधान श्री कृष्ण कुमार के साथ भारी मात्रा में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे , कार्यवाहक कमान्डेंट श्री जीत लाल ने कहा कि आप लोग घरों में रह कर लाकडाउन का पालन करें , अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहे , हमेशा मुख पर मास्क एवं दस्ती का प्रयोग करें , परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखे , तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर डॉक्टर से परामर्श लें , आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी भी गरीब परिवार को राशन या किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह बिना संकोच के हमसे अपनी परेशानी को सांझा कर सकता है , जो भी जरूरत मंद होगा हम सभी मिलकर उस परिवार का हर संभव मदद किया जायेगा ।