सात सूत्रीय मांगों को लेकर गगहा में चक्का जाम

गगहा , गोरखपुर ।  गगहा थाना क्षेत्र के राजपुर गॉंव में हुई राहुल यादव की हत्या से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया , क्षेत्राधिकारी बांसगांव के काफी समझाने व माँगों को माने जाने के आश्वासन पर लगभग एक घण्टे बाद जाम खुला और गगहा पुलिस ने राहत की सांस ली , परिजनों ने गगहा पुलिस पर मामले का अल्पीकरण करने के खिलाफ चक्का जाम कर अपनी चार सूत्रीय मांगों में राहुल के परिजनों को सुरक्षा व्यवस्था देने, पंजीकृत मुकदमे में धारा 302 व पास्कोएक्ट बढ़ाने तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे हालांकि गगहा पुलिस जमाकर्ताओं से निपटने के लिये मुकम्मल इंतजाम कर चुकी थी ।

जाम स्थल पर पहुंचे सपा नेता व राष्ट्रीय पहलवान साधू यादव ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश भयाक्रांत है मुख्यमंत्री के जिले में हत्या,लूट,छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं उन्होंने कहा कि निर्दोष राहुल की एक जाति विशेष के लोगों ने घर मे घुसकर हत्या कर दिया और पुलिस मामले का अल्पीकरण कर रही है अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिणाम गम्भीर होंगे , चक्का जाम करने वालों में जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही , संजय यादव , छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्गेश यादव (दीपू) , प्रीती सिंह , संदीप यादव , राजाराम यादव , धनन्जय सिंह , अर्जुन सिंह , गुड्डू सिंह , गो.वि.वि के छात्रनेता अमन यादव आदि प्रमुख रहे , जामस्थल पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश कुमार सिंह द्वारा राहुल के परिजनों से वार्तालाप कर उनकी यथासम्भव मदद व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के पश्चात जमाकर्ता माने और आवागमन शुरू हुआ , सुरक्षा ब्यवस्था हेतु बड़हलगंज, बेलीपार व बांसगांव के इंसपेक्टर मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहें ।