एस.पी. ने किया पनियरा थाने का औचक निरीक्षण

रतनपुर / महाराजगंज |      एस.पी. प्रदीप गुप्ता द्वारा बुधवार की शाम पनियरा थाने का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया इसके बाद थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों , अपराध रजिस्टर , आंगतुक रजिस्टर , मालखाना , महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया कार्यालय के निरीक्षण के बाद एस.पी. ने वहां स्थित मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा मेस में बनने वाले भोजन को साफ व स्वच्छ रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने को आदेशित किया थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप डिस्पोजल कराने के निर्देश जारी किए , कोविड – 19 डेस्क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने व समय समय पर हाथों को साफ करने के साथ आपस में उचित दूरी बनाये रखने की हिदायत दी     |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट