औराई के रामापुर में कोटेदार से त्रस्त ग्रामीण

औराई / भदोही ।   सरकार भले ही विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को राहत देने के लिए तैयार है और बहुत जगह लोगों का इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन भदोही जिले में कोटेदारों के लापरवाही और मनमानी से आम आदमी त्रस्त है विभाग की लापरवाही की वजह से कोटेदार अपने रवैये में नही कर रहे है बदलाव और आम जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है , और जनप्रतिनिधि भी नही लेते है सुधि केवल चुनाव के समय झूठा आश्वासन देकर फिर पांच गायब रहते है आखिर इसी तरह की लापरवाही होती रहेगी तो सरकार के योजनाओं का लाभ सही लोगों तक नही पहुंच पायेगा और लोग यूं ही परेशान होकर सरकार को दोष देंगे लेकिन लापरवाही का खेल तो स्थानीय स्तर लोगो की वजह से हो रहा है ।
एक मामला औराई ब्लाक के रामापुर में देखने को मिला है जहां कोटेदार की मनमानी से आम जनौआ परेशान है लोग इसकी शिकायत जब ग्राम प्रधान से करते है तो ग्राम प्रधान परेशान व्यक्ति की बातों पर ध्यान ही नही देते है रामापुर की कई महिलाओं ने कोटेदार द्वारा राशन न देने की बात कही है जो प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता पर प्रश्न चिह्न लगाता है वैसे जिले भर के लोग यदि ज्यादा परेशान है तो आपूर्ति विभाग से क्योकि इस विभाग के लोगों की कृपा हमेशा कोटेदारों पर बनी है जिससे आम आदमी कुछ कर नही पा रहा है और कोटेदार मनमानी कार्य कर रहे है  ।