कप्तान ने हल्का व बीट प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में की बैठक

गोरखपुर  ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के समस्त थानों के बीट 1 व बीट 2 के बीट पर नियुक्त उपनिरीक्षक व हल्का प्रभारी की मीटिंग की गई , सभी बीट व हल्का प्रभारियों व उपनिरीक्षक को 2-2 आरक्षीयों बीट बुक सहित मीटिंग में बुलाया गया को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि मोहर्रम व चतुर्दशी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी हल्का व वीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गस्त को बढ़ाते हुए आम जनमानस के साथ सामंजस्य बनाते हुए अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष कार्य करें आगे एसएसपी ने कहा कि जिस उप निरीक्षक द्वारा बीट बुक नहीं तैयार किया गया था उन्हें 3 दिवस के अंदर तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिस आरक्षी के बीट बुक अपूर्ण थे ।

उनको पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया  जिनके पास प्रारूप के अनुसार बीट बुक नहीं था उनको बीट बुक प्राप्त कराया गया , एसएसपी ने बताया कि किसी के भी साथ भेदभाव न किया जाए जमानत पर छूटे अपराधियों/बदमाशों तथा हिस्ट्रीशीटरों की सूची को अद्यावधि करके उन पर सतत निगरानी बनाये रखे ताकि उनकी अपराधिक गतिविधियों को चिन्हीत किया जा सके    ।

लूट की घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए जरिये सेट सूचना प्रसारित करना व नाका लगाकर प्रभावी ढंग से चेकिंग कराना जिससे घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके , आस पास साफ सफाई बृक्षारोपण हेतु सप्ताह में एक दिन नियत करके श्रमदान कराकर अपना क्षेत्र स्वस्थ रखें  , भीड़ भाड़ क्षेत्र में गस्त लगाकर समुचित कार्यवाही कराये जिससे महिलाओं / बच्चीयों के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये , हिस्ट्रीशीटरों पर नियंत्रण हेतु डोजियर तैयार कराकर रजिस्टर अध्यावधि कर लें  ।

थाना क्षेत्र में संचालित डायल 100 रूट चार्ट तैयार कराकर डायल 100 पर नियुक्त कर्मियों से अच्छा तालमेल बैठाकर जनता की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निस्तारण करायें , महत्वपूर्ण अभिलेखों जैसे शस्त्र रजिस्टर अपराध रजिस्टर सम्पूर्ण समाधान दिवस/थाना दिवस रजिस्टर जमीनी विवाद रजिस्टर हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर त्योहार रजिस्टर आगंतुक रजिस्टर ग्राम अपराध पुस्तिका बीट बुक आदि अभिलेखों में प्रविष्टियाॅ अध्यावधि कर उनका बेहतर रख रखाव करना सुनिश्चित करें ।           एस एस पी ने कहा कि क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिको व पत्रकार बंधु व व्यपारी बंधुओं से अच्छा व्यवहार रखें एवं पुलिसिंग में सहयोग प्राप्त करें। बैठक में एसएसपी रीडर टीपी श्रीवास्तव , राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह निरीक्षक नासिर हुसैन निरीक्षक गोपाल त्रिपाठी निरीक्षक घनश्याम तिवारी निरीक्षक रामस्वरूप एवं महिला उपनिरीक्षक सरिता नागवंशी मौजूद रहे  ।