जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस पर जनसुनवाई

आकाश अग्रहरि

महाराजगंज |  जिलाधिकारी श्री अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री रोहित सिंह सजवान द्वारा थाना घुघली महराजगंज पर जनसुनवाई की गयी तथा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया , जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के भूमि विवाद के प्रकरण भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित होगा तथा उसका उल्लेख समाधान दिवस रजिस्टर मे अंकित करके समाधान दिवस पर रखकर सम्बन्धित क्षेत्र के बीट उ.नि. आरक्षी व हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम बनाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाय  |

शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाय , समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्र तथा जनपद मुख्यालय से आने वाले प्रा . पत्र, उच्चाधिकारीगण के यहां से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को जो भूमि विवाद सम्बन्धित हो थाना दिवस पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय ।

हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, बीट उ.नि./प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर भूमि विवाद को चिन्हित कर 15 दिवस के अन्दर अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाय ।

भूमि विवाद रजिस्टर एवं समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाये तथा उन मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए अद्यावधिक कर ली जाये, जनसुनवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह यादव थाने पर मौजूद रहें , घुघली थाने पर कुल 02 प्रा. पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु टीमें गठित की गयी , इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शुक्ल, क्षेत्राधिकारी सदर, नौतनवां, फरेन्दा द्वारा अपने-अपने थानों पर जनसुनवाई की गयी तथा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

जनपद के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर कुल 78 प्रा. पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 09 जनशिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं ।