कमिश्नर ने रसड़ा क्षेत्र का किया दौरा

बलिया  |  रसड़ा तहसील क्षेत्र के रजमलपुर उर्फ नवपूरा गांव में ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को वही मौके पर सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए वही कुछ शिकायत कर्ताओं ने आवास सड़क नाली से संबंधित शिकायतें की जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी वीडियो एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिया जिसमें सभी की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें और उन्हें अवगत कराएं और वही विवादित सड़कों को और नालियों संबंधित उन्होंने गांव के लोगों और प्रधान से अपील की कि आपसी सौहार्द बना कर सड़कों का नालियों का निर्माण कराएं जिसमें गांव की समस्याओं को दूर किया जा सके |

उन्होंने एसडीएम और संबंधित अधिकारी को इसका जल्द से जल्द निस्तारण करके उनको रिपोर्ट करने को कहा वहां से होते हुए कमिश्नर विजय विश्वास पंत आदर्श नगर पालिका रसड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने स्टेशन रोड होते हुए मिशन रोड होते हुए वार्ड नंबर 3 और 15 का दौरा किया जहां पर मौलाना रोड पुल के समीप पड़े कचरे के अंबार को देखकर भड़क उठे और उन्होंने Eo को कड़ी फटकार लगाते हुए एक 1 सप्ताह के अंदर पूरे कचड़े को हटाने का दिशा निर्देश दिया उसके बाद अखनपूरा डंपिंग ग्राउंड पहुंचे और वहां का भी जायजा लिया और वहां से वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया सब की समस्या सुनते हुए उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों और ईओ साहब निर्देश दिया की जल्द से जल्द लोगों की समस्या का निदान किया जाए और उन्होंने जलजमाव को देखा और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो और तत्काल या दवा का छिड़काव कराया जाए उन्होंने सभी लोगों से गुजारिश की कि मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें  |