एसडीएम ने नऊवा बाबा कुटी पर हो रहे कटान का किया निरीक्षण

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  | गोला क्षेत्र के कोहना मे सरयू नदी के तट पर  स्थित नऊवा बाबा की कुटी पर हो रहे नदी के कटान का उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिया , बता दे कि पिछले दिनों इस खबर को जे जे वी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित किया गया था जिसके बाद आज सम्बंधित अधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर दौरा किया गया बाढ़ खंड के अवर अभियंता द्वारा नउवा बाबा कुटी पर हो रहे नदी द्वारा कटान का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर के सुरक्षित होने की रिपोर्ट प्रेषित कर दिया गया था , साथ ही अवर अभियंता ने ग्राम प्रधान से भी लिखित ले लिया कि कटान नही हो रही है मंदिर सुरक्षित है ।

हलाँकि  इस बात की सूचना ग्रमीणों को मिलते ही आक्रोशित हो गए और फर्जी रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर किए जिसकी सुचना मिलते ही उपजिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान पाया कि कटान जारी है तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि तत्कालिक व्यवस्था करके पेड की डाल वगैरह से कटान को रोका जाए जिससे तत्काल राहत मिल सके जलस्तर घटने पर बाढ खंड के अधिकारियों से वार्ता कर समुचित हल निकाला जाएगा ।