कार्यरत होमगार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |   गोला तहसील में अधिकारियों की सुरक्षा में लगे एक गार्ड का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को आ गया रिपोर्ट पॉजिटिव की पुष्टि सूचना सी. एच. सी. गोला योगेंद्र सिंह द्वारा मिलते ही उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उस गार्ड को आइसोलेट करा कर दो दिन के लिए तहसील को सील करा दिया , प्राप्त विवरण के अनुसार गोला तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों की सुरक्षा में गार्ड लगाए गए है मंगलवार को एक अधिकारी की सुरक्षा में लगा गोला ब्लॉक के ग्राम सभा मदरिया निवासी 45 बर्षीय गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी , जिसकी पुष्टि सी .एच. सी. गोला के अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह ने किया , रिपोर्ट पॉजिटिव की सूचना आते ही तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया , एस. डी.एम. गोला ने तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए तहसील परिसर में आयी भारी भीड़ को बाहर करा कर दो दिन के लिए तहसील को सील कर दिया , गार्ड को आइसोलेट करा दिया गया है और साथ लोगो को क्वारन टाईन कर दिया गया , एस. डी. एम. गोला ने बताया कि गोला तहसील मुख्यालय पूरी तरह से सेन्टराईज कराया जाएगा  |

सनद रहे कि शासन के रोस्टर के अनुसार गोला तहसील शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहा , सोमवार को भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी भीड़ को देख अधिवक्ता व तहसील में कार्यरत कर्मचारी गण पूर्ण रूप से भयभीत थे गार्ड का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही दूर दराज से आये लोग तहसील मुख्यालय परिसर से बाहर निकल पड़े तहसील गेट एस डी एम के आदेश से बंद कर दिया गया ।