एसएसपी ने किया सिकरीगंज थाने का निरिक्षण 

सिकरीगंज , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सर्किल के थाना सिकरीगंज का औचक निरीक्षण किया तथा थाने पर शस्त्रागार , बंदी गृह भोजनालय के साथ साथ आपराधिक रजिस्टर के रख रखाव का भी निरिक्षण करते हुए थाने की भी सुरक्षा का दिशा निर्देश दिए ताकि कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोका जा सके , एसएसपी ने कहा की  थाने पर आने वाले हर फरियादियों व आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाये , तथा थाने पर आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगो की समस्या ठाणे पर ही सुलझा दिया जाए ताकि वह इस कोरोना काल से उच्च अधिकारियो तक ना जाए |

तो वही एसएसपी ने  कुआनो नदी का लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए  सिकरीगंज पुल  का भ्रमण करते हुये सिकरीगंज हरपुर बुदहट होते हुए बाजारों का भ्रमण कर कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए बेवजह अपने अपने घरों से बाहर ना निकले केवल जरूरी कार्यों हेतु ही घरों से बाहर निकले साथ में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने अपने मातहतों को निर्देशित किया की पीकेट व पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए जिससे कोई वारदात न हो व नदियों के बढ़ते जल स्तर पर बराबर नजर बनाए रखें ,इस मौके पर क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण व एसएसपी पीआरओ भी मौजूद रहे  |