किसान देश की आत्मा होते हैं :- विधायक विनय शंकर तिवारी

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     किसान देश की आत्मा होतें है उनके समुचित विकास से ही देश का विकास संभव है सरकार को हर प्रकार से किसानों की समस्याओं के प्रति सचेत होना चाहिए , किसान खुशहाल होगा तभी देश समृद्ध होगा तथा विकास के पथ पर अग्रसर होगा , यह बातें चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय शंकर तिवारी ने गोला क्षेत्र के बनगांव मे सरयू नहर परियोजना द्वितीय के सिल्ट सफाई के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही , आगे उन्होंने कहा कि सरयू नहर से लाखों किसान लाभान्वित होतें है लेकिन नहर की मौजूदा स्थिति काफी खराब है पानी हेड से टेल तक नही पहुंच पाता है जिस वजह से अनेक किसान सिंचाई के लाभ से वंचित रह जातें है अब नहर की सफाई हो जाने से पानी सुगमता से हेड से टेल तक पहुंच सकेगी , इस अवसर पर अधिक्षण अभियंता लवकुश सिंह , अधिशासी अभियंता अजय कुमार , सहायक अभियंता सुनील कुमार शर्मा , अवर अभियंता राधे मोहन पासवान , अरुण तिवारी , प्रमोद दूबे , राजनरायण तिवारी , अभिशेक राय उर्फ भोलू राय , अरविंद तिवारी , मनोज पाण्डेय , सुनील तिवारी , सन्नी तिवारी , गणेश मिश्रा , गोलू दूबे , मारकण्डेय दूबे , जयसिंह मिश्रा , दीपक मिश्रा , ओमकार नाथ दूबे , बृजभूषण दूबे आदि लोग उपस्थित रहे    |